देश / विदेश

अल्मोड़ा की बाल मिठाई के कायल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को भेंट की बाल मिठाई देखें विडियो…

नई दिल्ली

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप विजेता खिलाडियों से संवाद कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली में आज मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य सेन से बाल मिठाई लाने को कहा था और लक्ष्य उनके लिए बाल मिठाई लेकर पहुंचे हैं, जिसको लेकर वह बहुत खुश हैं लक्ष्य ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनसे जब बात करते हैं तो उनके अंदर अलग ही जज्बा प्रकट होता है और वह नए जोश के साथ मैदान में उतरते हैं और वह भविष्य में ऐसे ही मेडल जीतते रहें और प्रधानमंत्री उनका ऐसे ही हौसला अफजाई करते रहें।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top