तीन दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में केंद्रीय नेताओं का दौरा लगातार जारी है। यही नहीं, भाजपा और कांग्रेस मैं अभी लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। भाजपा कई बड़े नेताओं का दौरा उत्तराखण्ड में हो चुका है, अब 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां भाजपा संगठन ने शुरू कर दी है , प्रधानमंत्री का यह दौरा भाजपा संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ,प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
