देहरादून

5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जहां मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण , शिलान्यास भी करेंगे , पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर खूब राजनीति हो रही है ,
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर बीजेपी में उत्साह दिखाई देता है , पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखण्ड से भावनात्मक लगाव है यह पूरा देश जानता है , इसलिए वो 5 नवंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं , जो दर्द, पीड़ा और लगाव पीएम मोदी को उत्तराखंड से है उसका उत्तराखंड की जनता भी सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि मोदी आज तो प्रधानमंत्री हैं ही, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी एक बार फिर से वही प्रधानमंत्री बनेंगे , उत्तराखंड का विकास केंद्र सरकार और सीधे पीएम मोदी से जुड़ा हुआ है। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकारों के आने से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।
