मेरा प्रदेश

कमाल का कुमाऊंनी पिछोड़ा ,पिछोड़ा ओढ़कर प्रफुल्लित हुई प्रियंका गांधी

देहरादून

चुनाव प्रचार के लिए देहरादून पहुंची प्रियंका गांधी को कुमाऊंनी पिछोड़ा भेंट किया गया तो वह भावविभोर हो गयी और उन्होंने कुमाऊंनी पिछोडा ओढ़ कर महिलाओं संग सेल्फी खींची और पिछोड़ा ओढ़कर काफी खुश नजर आई और इस परिधान की खूब तारीफ भी की ।
मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने देहरादून रैली के दौरान प्रियंका गांधी को पिछौड़ा भेंट किया। इस दौरान गोदावरी थापली ने कुमाऊंनी पिछोड़े के बारे में प्रियंका गांधी को जानकारी दी। पिछोड़ा उत्तराखंड की परंपरा से जुड़ा परिधान है और उत्तराखंडियत की पहचान है। थापली के हाथों पिछौड़ा पाकर प्रियंका गांधी ने गोदावरी का आभार भी जताया। रैली के बाद प्रियंका गांधी अपने बच्चों से मिलने दून स्कूल पहुंची जहां पर वह दो घण्टे रुककर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top