उत्तराखण्ड/ हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम सभागार में आज बैणी सेना की बैठक ली गयी, इस दौरान उन्हें नगर निगम के आगामी क्रियाकलापों और कार्य योजना को विस्तार से समझाया गया, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बैणी सेना से फीड बैक भी लिया और शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर जनता के बीच किन-किन सावधानियों के साथ जाना है और किस तरह से लोगों को कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक करना है समेत कई अन्य बातों पर चर्चा की, बैणी सेना द्वारा कूड़ा कलेक्शन के जरिए इकट्ठा हुई लगभग 33 लाख रुपये की धनराशि को लेकर भी नगर आयुक्त ने उनके काम को सराहा, बैणी सेना को निर्देशित किया गया है कि वह कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जानकारी बेहतर तरीके से शेयर करें जिससे शहर के अंदर से पूरी तरह कूड़े का निस्तारण किया जा सके।
नगर आयुक्त द्वारा बैणी सेना को स्वच्छता एप के बारे में भी जानकारी दी और उनके मोबाइल पर यह एप इंस्टॉल कराया गया, जिससे वह प्रत्येक वार्ड में हर नागरिक को स्वच्छता एप के बारे में जानकारी देंगे और स्वच्छता संबंधी समस्याओं को आम जनता अपने मोबाइल के जरिए दूर कर सकेगी।
उधर बैणी सेना में काम कर रही महिलाओं ने नगर निगम की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हल्द्वानी शहर को नंबर 1 बनाना है जिसके लिए आम जनता से डोर टू डोर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है, उन्होंने बैणी सेना के जरिये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नगर निगम व नगर आयुक्त की पहल को जमकर सराहा।
