पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम का हुआ भूमि पूजन

देहरादून
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड सैन्य धाम का भूमि पूजन आज सम्पन्न हो गया है , देहरादून के गुनियाल गांव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का शिलान्यास किया , भूमि पूजन के साथ ही 15 नवंबर को शुरू हुई इस यात्रा का समापन भी आज हो गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है, यह तप, शौर्य और पराक्रम की भूमि है , सैन्य धाम से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी ,इस दौरान उन्होंने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।उन्होंने 200 शहीद परिजनों को सम्मानित भी किया , रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दी है , अगर सेना से अनजाने में भी कोई गलती होती है तो सरकार डटकर उनके पीछे खड़ी है , । पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जरुरत पड़ेगी भारतीय सेना उस पार जाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
