देहरादून

Uksssc मामला जोरों पर है और इन सबके बीच युवाओं के लिए अच्छी खबर है ,अब शिक्षा विभाग में लगभग 950 पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है ,ये भर्ती बीआरपी और सीआरपी के रूप में हो सकती है , भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और आउट सोर्स भर्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी, इसके अलावा 1000 शिक्षकों को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने की भी योजना है। शिक्षकों में लीडरशिप क्षमता विकास के लिए IIM काशीपुर में 1 हफ्ते का विशेष कोर्स भी आयोजित किया जाना है , प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत के अनुसार शिक्षा में सुधार के लिए नई योजनाओं पर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है , स्कूलों में शिक्षकों की कमी ना हो इस बात को भी ध्यान में रखते हुए काम जारी है ,शिक्षा मंत्री के मुताबिक जो भी भर्ती होगी वह पूरी पारदर्शिता के आधार पर होंगी और आवेदन करने वाला हर अभ्यर्थी किसी के भी अंक व मेरिट देख सकेंगे ।
