मेरा प्रदेश

राहत – अब बगैर बायोमैट्रिक भी ले सकेंगे राशन ,नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने से हो रही है दिक्कत

देहरादून

 

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर बायोमेट्रिक में आ रही दिक्कतों के बाद सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पहले की तरह ही व्यवस्था बनाने को कहा है । पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क की कनेक्टिविटी ना होने की वजह से लोगों को बायोमेट्रिक में काफी दिक्कत आ रही है , कई क्षेत्रों में दुकानदारों के लैपटॉप भी खराब है जिस वजह से बायोमेट्रिक नहीं हो पाता और लोगों को राशन लेने में खासी दिक्कतें पेश आती हैं । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इस पर खाद्य सचिव से तत्काल आदेश जारी करने को कहा है । पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी ना होने की वजह से बायोमेट्रिक में आ रही दिक्कतों को लेकर लोगों ने बार बार इसकी शिकायत की थी , जिसको देखते हुए राशन वितरण में यह राहत दी गई है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top