कुमाऊँ

मशहूर लोक गायक वी के सामंत के गीत “रेशमी रुमाला” ने लॉन्च होते ही मचाई धूम…

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक बी के सावंत, जिनका थल की बजारा गीत हर किसी की जुबान पर आज भी जिंदा है, उनके द्वारा आज नया गीत रेशमी रुमाल लॉन्च किया गया है, और लॉन्च होते ही गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए इस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स स्वयं बीके सावंत ने की है। इसके अलावा प्रोड्यूसर श्री कुंवर एंटरटेनमेंट है जबकि म्यूजिक अरेंजर उमर शेख, और एक्टर्स नीरू बोरा और राकेश जोशी हैं, इसके अलावा इस गीत को डायरेक्ट और कोरियोग्राफी मुबारक और रोहन कापड़ी ने की है।
इस गाने की शूटिंग हल्द्वानी कालाढूंगी भीमताल में की गई है। लंबे अंतराल के बाद सिंगर बी के सावंत के इस गीत को सुनकर उनके चाहने वाले उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। आप सभी को पता है की बी के सावंत का थल की बजारा गीत अब तक 6.5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है । सिंगर बी के सावंत ने बताया कि उनके गीतों की सीरीज एक बार फिर से शुरू हो रही है। उनका यह रेशमी रुमाल गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आप भी इस जीत का जमकर आनंद ले सकते हैं यह गीत बीके सावंत यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हो गया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top