मेरा प्रदेश

रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

रुड़की

रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत ।

रुड़की हरिद्वार हाइवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार दम्पती को रौंद दिया दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई , घटना के बाद बस चालक ने बस भगाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर ही बस को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के शव को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वो नही माने ।
पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ कलां गांव निवासी शमशेर अपनी पत्नी के साथ बाइक से रुड़की की तरफ जा रहे थे , जैसे ही उनकी बाइक रुड़की के बेलड़ी गांव के पास पहुंची पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उनको टक्कर मार दी , जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top