गढ़वाल

दुःखद – बारात की बस खाई में गिरी तीन की मौत ,दुल्हा दुल्हन समेत सभी बाराती घायल

पौड़ी गढ़वाल 

शंकरपुर क्षेत्र में एक बारात की गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल है बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में एक बारात जा रही थी , बारात गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से पौड़ी गढ़वाल अदालीखाल के पाल्सी गांव पहुंची थी ,बरात में कुल 21 लोग शामिल थे और दुल्हन को लेकर वापस गाजियाबाद जा रहे थे , इसी बीच अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में जा गिरी , दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन संजय और रेनू समेत सवार सभी लोग घायल हो गए , दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है , जहां उपचार के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया , एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ,मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है , दुर्घटना के बाद गाजियाबाद बारात में शामिल परिजनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top