मेरा प्रदेश

दुःखद- नए साल का जश्न मातम में तब्दील, अंगीठी की गैस से मौत

रानीखेत

 

रानीखेत के पंत कोटली गांव में अंगेठी की गैस से 12वीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य बेसुध हैं जिनका रानीखेत अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक नए साल के मौके पर विकास 16 वर्ष पुत्र लीलाराम जो खिरखेत जीआईसी में 12वीं क्लास का छात्र था, अपने दो चचेरे भाइयों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था, देर रात सोते समय उन्होंने अपने कमरे में कोयले की अंगेठी जला कर रख दी, जिसकी गैस से तीनो लोग बेसुध हो गए, सुबह कोई हलचल न होती देख परिजनों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया लेकिन कोई जबाब नही मिला तब दरवाजा तोड़ा गया और तीनों को बाहर निकाला गया और रानीखेत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तबतक विकास की मौत हो चुकी थी उसके दो चचेरे भाई बेसुध हालत में थे जिनका रानीखेत अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top