उत्तराखंड/टिहरी

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से आगराखाल – कुशरैला जाने वाली लिंक रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जहां एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में कुंवर सिंह( 57) पुत्र शेर सिंह ग्राम आगर, दीवान सिंह(52) पुत्र सुंदर सिंह ग्राम फकोट एवं सतीश सिंह (35) पुत्र जगत सिंह ग्राम कसमोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली मय पुलिस फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई से मृतकों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
