हल्द्वानी

हल्द्वानी विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी शोएब अहमद ने आज अपना नामांकन कराया, चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुये हल्द्वानी रिटर्निंग अफसर कार्यालय शोएब ने नामांकन किया ,नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए शोएब अहमद ने कहा की वे जनता के साथ हर समय खड़े रहेंगे , सपा के प्रमुख महासचिव और हल्द्वानी से प्रत्याशी शोएब अहमद ने कहा की पिछले 21 सालों में काँग्रेस और बीजेपी के केवल उत्तराखण्ड की जनता को लूटने का काम किया है, लेकिन अब जनता यह बर्दाश्त करने वाली नही है,उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बाबजूद वो जनता की सेवा में रात दिन लगे रहे हर दुख सुख में साथ रहे ,जबकि जीतने वाले प्रत्यासी जनता के बीच से गायब रहे जनता इस बात का जबाब जरूर देगी , हल्द्वानी की जनता बहुत जागरूक है ।
