देहरादून

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी पहुंचे देहरादून ,2022 के चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की ,प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कई लोगों को सपा की सदस्यता दिलाई , आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 70 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी चुनाव , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाने का उद्देश्य है सपा का ,उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है उत्तराखंड में भी लोगों को सपा पर भरोसा जताना चाहिए ।
केंद्र और राज्य सरकार पर राजेंद्र चौधरी ने साधा निशाना कहा डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में नहीं कर पाई कोई विकास , देश के अंदर व्यवस्था बेहतर होने के बजाय और बेकार हुई है , पलायन, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों से नहीं निपट पाई भाजपा सरकार ,ऐसे तमाम मुद्दों पर फेल हुई भाजपा सरकार , उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा ने उत्तराखण्ड को बारी-बारी से लूटा , किसानों की स्थिति आज दिन पर दिन खराब हो रही है, किसानों की आय घट रही है,, किसान कर्ज के बोझ तले दबा है।
