टिहरी

बिना बारिश के ऑल वेदर रोड का मलबा व बड़े पत्थर गिरने से एक साथ दो मार्ग बाधित । चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग के अलावा नागनी-जड़धार गांव मोटर मार्ग भी बंद हो गया। बिना बारिश के सड़क पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा अचानक नीचे भरभरा कर गिर गया। जिससे टनों वजनी पत्थर भी नीचे गिर गए।
पत्थरों से न केवल चंबा धरासू मार्ग बंद हो गया बल्कि नागणी जड़धार गांव की रोड करीब 10 मीटर तक कई मीटर नीचे धंस गई। यहां पर बना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वार भी ढह गया साथ ही विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर भी ध्वस्त हो गए । चंबा को पेयजल आपूर्ति करने वाली पम्पिंग लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय मलबा व पत्थर गिरे उस समय वहां से कई वाहन गुजर रहे थे गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नही आया । स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया ।
