बागेश्वर

मूसलाधार बारिश के चलते सुबह सुबह आरे दारसो गांव के पास पहाड़ टूटा , काभडी धार नामक स्थान से पहाड़ टूट कर मलवा आने से बागेश्वर मुख्यालय से कपकोट , और दुग नाकुरी पट्टी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद ।स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की पहाड़ टूटने की विडियो ,पहाड़ टूटने से कपकोट क्षेत्र के लोगों तक आवश्यक सामान उपलब्ध कराना बागेश्वर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती ।
https://youtu.be/PUd9MwV7IwQ
