उत्तरकाशी

उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है , इसका कारण है बर्फवारी , बर्फ पड़ने के बाद यहां की खूबसूरती और भी निखर गयी है ,इन दिनों उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी यहां की खूबसूरती को चार चांद लगा रही है , उत्तरकाशी जिले में स्थित हिमालय की गगन चूमती चोटियों की गोद में 7860 फीट की ऊंचाई पर बसी हर्षिल घाटी है , यहां की खूबसूरत वादियां, देवदार के घने जंगल, चारों ओर फैले बेशुमार सौंदर्य, रंग-बिरंगे खिले फूल, पहाड़ों पर पसरे हिमनद के बीच शांत होकर बहती भागीरथी (गंगा) नजर आती है , इन दिनों बर्फबारी की वजह से हर्षिल घाटी पूरी तरह से बर्फ से ढक गई है गंगोत्री धाम सहित ,हर्षिल,नेलांग,मुखबा,धराली,सुक्खी-झाला सहित दर्जनों गांवों में इस समय बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है ।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी सुक्खी के आगे पूरी तरह बर्फ से पटा हुआ है जिसे खोलने में बीआरओ की टीमें लगातार काम कर रही हैं ।
