मेरा प्रदेश

तो क्या कट जाएंगे दो दर्जन विधायकों के टिकट ?

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं लेकिन इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे नजर आती है कुछ दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड का दो दिवसीय दौरा कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और आगामी चुनाव के लिए रणनीति पर बिचार किया , जानकारी के 56 विधायकों के साथ प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी अपने ऐसे विधायकों के टिकट काट सकती है जिन्होंने विधायक बनने के बाद जनता से दूरी बनाए रखी , पार्टी सूत्रों की माने तो लगभग दो दर्जन से ज्यादा विधायको की कार्य शैली से बीजेपी हाईकमान संतुष्ट नहीं है ऐसे में नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी के कई धुरन्धर विधायक 2022 चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे ।

इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बात से भी ना खुश नजर आए कि कैबिनेट मंत्रियों सहित विधायक अपने क्षेत्र में रात्रि प्रवास पर नहीं रहते हैं उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में जनता से संवाद करें रात्रि विश्राम करें और उसके फोटो और वीडियो संबंधित प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें , हालांकि बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इस बात से इनकार किया है कि किसी भी विधायक का टिकट कटने जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है लेकिन किसको टिकट मिलेगा और किसको नहीं ये फैसला पार्टी हाईकमान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही तय करेगी वहीं विपक्षी दलों का आरोप है की पिछले 5 सालों में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया , बिजली ,पानी , स्वास्थ्य ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी जनता को देने में सरकार नाकाम रही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top