हरिद्वार

आज सोमवती अमावस्या का पवित्र स्नान है इस स्नान पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं, सुबह सवेरे से ही हर की पौड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं । मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं । वेद पुराणों में भी सोमवती अमावस्या का विशेष महत्त्व बताया गया है , आज के दिन पुण्य दान भी किया जाता है ।
