हल्द्वानी

एसएसपी नैनीताल ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी राजपुरा हल्द्वानी नरेंद्र कुमार और पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये कारवाही अनुशासन हीनता और आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाने पर की गई है। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नैनीताल जिले में अनुशासन और कर्तव्य पालन सर्वोपरि है, ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसलिए सभी पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को समझें और निष्ठा पूर्वक काम करें।
