हल्द्वानी वर्ष 2021 के ग्रीष्मकालीन सत्र हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है , बिना लेट फीस के 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी ।
स्नातक ,स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स समेत कुल 92 विषयों के लिए प्रवेश शुरू किए गए हैं ,एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी ,इसके लिए ईमेल आईडी , आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है , उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओ पी एस नेगी के अनुसार उच्च शिक्षा से कोई वंचित ना रहे इसके प्रयास लगातार मुक्त विश्वविद्यालय करता रहा है , हर घर तक उच्च शिक्षा पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा ।
