हल्द्वानी

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया , इसके अलावा कालाढूंगी चौक पर 2100 कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया गया ।
इस अवसर पर सपा के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए राज्य की जनता ने बहुत संघर्ष किया है और राज्य आंदोलनकारियों के बल पर ही उत्तराखंड राज्य का अलग गठन हो पाया इसलिए राज्य गठन के लिए शहीद हुए लोगों का सम्मान ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है, उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप भी लगाया कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया था आज उत्तराखंड राज्य दिशाहीन हो गया है , लिहाजा अब हमारे लिए असल चुनौती शहीदों के सपनों को साकार करना है ।
