उत्तराखंड/हरिद्वार

उत्तराखंड STF ने दबोचा शातिर ठग, सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर करता था ठगी, हरिद्वार के कुंजा बहादुरपुर का है रहने वाला ईनामी अपराधी, चंडीगढ़ में STF के हत्थे चढ़ा, अमर सिंह पुत्र सुखवीर सिंह पिछले 5 वर्षों से था लापता, सरकारी नौकरी का लालच देकर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुका है, हर महीने अपना ठिकाना और हुलिया बदलकर अभी तक बचता रहा, अपने गांव का ग्राम प्रधान भी रह चुका है अपराधी।
