मेरा प्रदेश

आतंकी संगठन ने लिखा धमकी भरा पत्र कई रेलवे स्टेशनों समेत धार्मिक स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी , पुलिस अलर्ट पर

रुड़की

हरिद्वार,लक्सर, रूड़की,देहरादून,मुरादाबाद,बरेली रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इस संबंध में रुड़की के स्टेशन अधीक्षक को भेजा गया पत्र,धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताया है ,इन स्टेशनों पर 21 मई को बम विस्फोट की दी गयी है चेतावनी, पत्र में हरिद्वार के कई धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन को पूरे प्रकरण से कराया अवगत, 21 मई को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की,देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ाने की दी गयी है धमकी, रेलवे ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखण्ड सरकार को सूचना देकर जांच शुरू की

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top