मेरा प्रदेश

महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने गुलदार को जिंदा जलाया

पौड़ी

 

 पौड़ी जिले में गुस्साये ग्रामीणों ने पिंजडे में फंसे एक गुलदार को आग के हवाले कर दिया , जिससे गुलदार की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी । वन विभाग की टीम के पहुंचने तक गुलदार पूरी तरह से जल चुका था ,  दरअसल 15 मई को गुलदार ने जंगल में घास लेने गयी स्प्लोडी गांव की एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घात उतारा था , जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजडा लगाया था जिससे गुलदार पिंजडे में फंसे और उसे सुरक्षित स्थान पर छोडा जा सके , लेकिन गुस्सायें ग्रामीणों ने नियम कानून को ताक में रखकर पिंजडे में फंसे गुलदार को जिंदा ही आग के हवाले कर दिया घटना में गुलदार जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गयी । अब वन विभाग उन ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने जा रहा है जिन्होने इस घटना को अंजाम दिया ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top