देहरादून

देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, शव मिलने से सनसनी,शव को फ्लश टैैंक में डाला गया था, बच्चे के शव को शिनाख्त के लिए रखा गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी, अस्पताल स्टाफ को बदबू आने पर शौचालय की हुई पड़ताल, शौचालय के फ्लश टैैंक में मिला नवजात का शव, सम्बन्धित कोतवाली के एसएसआई महादेव उनियाल के मुताबिक कुछ दिन पहले भर्ती हुई सभी गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड चैक किया जा रहा है, अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
