मेरा प्रदेश

सलमान खुर्शीद की हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा लामबंद , खुर्शीद पर कार्यवाही की मांग

देहरादून

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के कश्मीरी हिंदुओं को लेकर दिए बयान और अपनी पुस्तक में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मैं कांग्रेस और उनके नेतृत्व से पूछना चाहता हूँ कि आप मन्दिरो में जा कर अपना गोत्र बता कर हिन्दुत्व होने का आचरण करते हैं और आप के नेता हिंदुत्व पर इस तरह की टिप्पड़ी करते हैं।  ये आप की सोच को दर्शाता है हिंदुत्व न तो एक धर्म है न ही जाति है बल्कि हिंदुत्व एक जीने की राह है। जिसकी सलमान खुर्शीद के द्वारा इंसल्ट की गई है। इस पर राहुल गाँधी सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी क्या कार्रवाई करेंगी।

वहीं सलमान खुर्शीद की टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहा कि ये कांग्रेस का आचरण रहा है। कांग्रेस राम को नकार सकती है तो और क्या नहीं कर सकती , कांग्रेस ने हमेशा हिंदुत्व को अपमानित करने का काम किया है इस पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को जबाब देना चाहिए कि खुर्शीद का यह बयान सही है या गलत ,यदि सही है तो कांग्रेस का यही आचरण है यदि नहीं तो खुर्शीद के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top