चेकअप के लिए दून अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , उंगली में निकला फ्रैक्चर

दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री इलेवन और भाजयुमो इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उंगली में चोट लगी थी , दर्द बढ़ता देख मुख्यमंत्री धामी खुद दून अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपने हाथ का चेकअप कराया , तब उनको पता चला कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर है ,डॉक्टरों द्वारा उनकी उंगली में प्लास्टर कर 4 सप्ताह में ठीक होने की बात कही गयी है , मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें पता नही चला कि उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई है लेकिन दर्द के कारण वह खुद चेकअप के लिए दून अस्पताल आए है डॉक्टरों ने उनका चेकअप कर लिया है और कुछ दिनों में वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे ।
