हल्द्वानी

कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अविजित हल्द्वानी पहुंचे स्वराज भवन में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा बीजेपी सरकार अपने खिलाफ़ बोलने वालों के ऊपर कानून लगा देती है ,विपक्ष का अनादर होता रहा है, हर बात पर विपक्ष का विरोध होता रहा है ,केवल नाम की एनडीए है, सरकार तो केवल बीजेपी की है ,पुलिस की जिम्मेदारी को सैन्य बल पूरा कर रहे हैं ,दलित विरोधी है बीजेपी सरकार ,700 किसान शहीद हुए पर पीएम ने कुछ नही बोला , देश की संपत्ति का निजी करण हो रहा है ,ए मनरेगा का बजट सरकार ने कम किया ,
पिछले 5 साल में 30 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है ,
चाइना से पार्ट्स मंगाकर एसम्बल कर मेक इन इंडिया बना दिया जाता है , 23 करोड़ लोग कोरोना महामारी के बाद गरीबी की रेखा से नीचे आ गए ,देश में गैर बराबरी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है ,देश में शेयर बाजार अमेरिका के हिसाब से चल रहा है , चुनाव को देखते हुए तेल के दाम नही बढ़ाये जा रहे हैं , अर्थ ब्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गयी है ,लोगों को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है ।
5 राज्यों में विधानसभा हो रहे हैं , कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अविजित ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की 5 राज्यों में हमारी सरकार बनने जाना रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अवाम के बीच में है जिसका उदाहरण यह है की पिछले आंदोलनों में कांग्रेस के करीब 18 हजार लोग गिरफ्तार हुए हैं ,अंशुल अविजित ने कहा कि इस समय लोग अनेक दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस को शासन चलाने का अनुभव है , कांग्रेस ने पिछले लम्बे समय से देश में शासन किया है, उनको सरकार चलाने का एक बेहतर अनुभव है, लेकिन अभी का समय जनता के बीच में जाने का है , जनता के बीच में अपनी बात को रखने का है जिसका असर यह होगा कि कांग्रेस के पक्ष में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम होंगे ।
