हल्द्वानी / लालकुआं

लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक सड़क हादसे में वन बिभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर हेमेन्द्र मिश्रा हल्द्वानी डिवीजन के छकाता रेंज में तैनात थे और हल्दूचौड़ स्थित अपने घर आए हुए थे। इंडियन ऑयल चौराहे पर लिंक रोड से जैसे ही वो अपनी मोटरसाइकिल से नेशनल हाईवे पर पहुंचे अचानक लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
