देहरादून

16 अप्रैल को हरिद्वार में विजिलेंस द्वारा ₹20 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एसडीओ संदीप शर्मा को निलंबित कर दिया गया है, मुख्य अभियंता ने संदीप शर्मा की रिपोर्ट ऊर्जा निगम मुख्यालय भेजी थी जिसके बाद मुख्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप शर्मा को निलंबित कर दिया है। एसडीओ संदीप शर्मा पर बिजली कनेक्शन लगाने के नाम पर ₹20 हजार की रिश्वत मांगी गयी थी शिकायत के बाद विजिलेंस ने संदीप शर्मा को ₹20000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
