देहरादून

सन 2016 में जिला सहकारी बैंक में सुरक्षा गार्डों की भर्ती घोटाले में सहकारी बैंक डायरेक्टर सुशील चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया है। मामला 2016 का है जब रुड़की में जिला सहकारी बैंक में सुरक्षा गार्डों की भर्ती की गई थी 19 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 2500 लोगों ने आवेदन किया था । मामले पर घोटाले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए थे, जिला सहकारी बैंक के सदस्यीय बोर्ड की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष और चेयरमैन से अपना पक्ष रखने को कहा गया था , लेकिन दोनों की तरफ से संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं मिला जिस वजह से यह सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है, इस मामले में पहले भी 9 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है , बर्खास्त अधिकारी 5 साल तक जिला सहकारी बैंक का चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे यह फैसला जिला सहकारी बैंक की बोर्ड मीटिंग में लिया गया है।
