मेरा प्रदेश

युवक को जबड़े में दबाकर जंगल में भागा बाघ, सुरई रेंज की घटना

ऊधमसिंह नगर/खटीमा

 

खटीमा से सटे सुरई रेंज में बाघ ने जंगल में घास काटने गए एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को शव को बाघ से छुड़ाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी, तीन घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाघ शव के पास से हटा तब जाकर वन कर्मियों ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक हल्दी घेरा निवासी 38 वर्षीय केवल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगल में घास काटने गया हुआ था और तीनों घास काट कर उसे इकट्ठा कर रहे थे कि तभी बाघ ने अचानक केवल सिंह पर हमला कर दिया और उसके सम्भलने से पहले उसे अपने जबड़े में दबोच कर घने जंगल की ओर ले गया, केवल सिंह के दोनों साथियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वन चौकी में जाकर इस बात की सूचना वन कर्मियों को दी, बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे बंद कर्मियों को बाघ से शव को छुड़ाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी 3 घंटे तक 14 राउंड फायरिंग के बाद कहीं जाकर बाघ शव के पास से हटा तब वन कर्मियों ने मृतक केवल सिंह के शव को अपने कब्जे में लिया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top