देहरादून

देहरादून के भाऊवाला सुंदरवन क्षेत्र में देर शाम 30 से 40 झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने बस्ती की सभी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों के पहुंचने तक 30 लोगों की जिंदगी सड़क पर आ गयी , आग की लपटों को देखकर लोगों में खलबली मच गयी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिली , तेज हवा की वजह से आग बढ़ती चली गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी झोपड़िया जलकर राख हो गयी । मौके पर प्रभारी अग्निशमन सेलाकुई रमेश चंद्र गौतम समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
