हरिद्वार

हरिद्वार में आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का घुसना लगातार जारी है , सुबह सुबह हरिद्वार के जगजीतपुर , मातृ सदन आश्रम के पास जंगली हाथियों के झुंड घुसने से हड़कंप मच गया , लगभग एक घंटे तक ये जंगली हाथी गँगा नदी में पानी में खेलते रहे , मातृ सदन आश्रम में मौजूद संतो ने इस नजारे को मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जंगली जानवरों को रोकने का दावा करने वाले वन बिभाग के सभी दांव नाकाफी साबित हो रहे हैं , हाथियों को रोकने के लिए जहाँ रेडियो कॉलर के जरिये उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है तो वही क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन भी वन विभाग द्वारा किया गया है , वन विभाग के खोखले दावों के बीच जंगली जानवर आवादी में घुस कर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
