उत्तराखंड/चमोली

चमोली जिले के औली में भारत और अमेरिकी सैनिक कड़ाके की ठंड में संयुक्त युद्धाभ्यास कर रही है। औली के बर्फीले पहाड़ों में दोनो देशों के सैनिक आपस में अपने अनुभवों को साझा कर रहे है, भारतीय सैनिकों के पास जहां पहाड़ों पर सैन्य कारवाई करने का अनुभव है तो वहीं अमेरिकी सैनिकों के पास आधुनिक अस्त्र शस्त्र चलाने का अनुभव । अमेरिकी सैनिक अपने साथ स्वचालित अत्याधुनिक हथियारों के साथ यहां पहुंचे है। भारत अमेरिकी सेना का यह युद्ध अभ्यास चीन सीमा से कुछ ही दूरी पर हो रहा है और इस अभ्यास के कई कूटनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
इससे पहले उत्तराखंड में भारत रूस, भारत अमेरिका के युद्ध अभ्यास रानीखेत के पास चौबटिया में होते रहे है। इस अभ्यास में पक्षी की तरह के ड्रोन का प्रयोग भी पहली बार सार्वजनिक किया गया, इससे पहले ऐसा पंछी ड्रोन उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्माई गयी एक फ़िल्म में देखा गया था।
