देहरादून

देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो युवकों ने एक व्यक्ति की चम्मच से गोदकर हत्या कर दी, मृतक अजय कुमार 52 वर्ष मेरठ का रहने वाला था, और बीते 8 अप्रैल को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। हत्याआरोपी युवक पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले हैं। मृतक अजय कुमार और हरमंदीप और गुरदीप देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला क्षेत्र में कर्मा वेलफेयर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती थे, अजय कुमार और आरोपी युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद दोनों युवकों ने कमरे में सो रहे अजय का पहले गला दबाया और फिर चम्मच से उसके पेट और गले में 30 से भी ज्यादा वार कर उसकी हत्या कर दी, मृतक अजय कुमार को उसके परिजनों ने बीते 8 अप्रैल को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था जबकि पंजाब बठिंडा के रहने वाले हरमंदीप सिंह और गुरदीप सिंह 13 अप्रैल को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुए थे, जानकारी के मुताबिक हरमन दीप सिंह नशे का आदी है और पहले भी एक बार 10 महीने और दूसरी बार 4 महीने इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रह चुका है जबकि दूसरा आरोपी गुरदीप सिंह 31 मार्च को इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ है, इन दोनों की उम्र 27 वर्ष और 25 वर्ष है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है, मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है।
