उत्तराखंड/हल्द्वानी

अंतरराष्ट्रीय कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित कोटाका कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ, चैम्पियनशिप में 11 राज्यों के 280 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में जूनियर, सब जूनियर, कैडेट, under-21 तथा सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। फेडरेशन के सचिव विरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद प्रतिभावान खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मंच उपलब्ध कराने का है, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश मौजूद रहे, जबकि मध्यप्रदेश के सेनसाई संजय जैन राजस्थान के वीरेंद्र शर्मा परवीन दरमवाल तथा चेतन भट्ट भी मौजूद रहे ।
