रुद्रपुर में सीईपीटी प्लांट में गैस हादसे में मारे गए 3 लोगों में से प्लांट हेड रमन के परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई , आंध्र प्रदेश के रहने वाले रमन के बेटे तथा बेटी के जन्मदिन की तैयारी एक होटल में चल रही थी उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए , प्लांट हेड रमन अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ ओमेक्स कॉलोनी रुद्रपुर में रहते थे , दोनों बच्चों के जन्मदिन की तैयारी एक होटल में की गई थी और उसके लिए कई मेहमानों को निमंत्रण भी दिया गया था ,प्लांट के सभी स्टाफ और बच्चों को भी पार्टी में बुलाया गया था लेकिन उससे पहले आई इस मनहूस खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया ,कम्पनी सिडकुल फैक्ट्रियों से निकलने वाले गन्दे पानी को साफ करने का काम करती है , इस हादसे के बाद सिडकुल प्रशासन ने बताया है कि प्लांट की मॉनिटरिंग का जिम्मा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का होता है लिहाजा इस बारे में ज्यादा जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ही दे पाएंगा , सिडकुल प्रशासन हादसे के संबंध में रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजेगा ।
