हल्द्वानी

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने “एक दिवाली शहीदों वाली “ कार्यक्रम में दीप जलाकर शहीदों को याद किया और दिवाली मनाई कार्यक्रम में सपा के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद,सुरेश परिहार, डिंपल पांडेय ज़िलाध्यक्ष नैनीताल,मो अख्तर महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी,मुशीर नवाब ज़िलाध्यक्ष युवजन नैनिताल, इकराम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष मुलायम यूथब्रिगड हल्द्वानी,उमेश राणा,मोनू चौहान,लक्ष्मी देवी,सुमन देवी ,मीना देवी सलमान खान,बिलाल वारसी,ज़ीशान कुरेशी, तालिब हुसैन,आदि लोग मौजूद रहे ।
