उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में अब रोजगार की पढ़ाई भी होगी 27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस योजना को लॉन्च करेंगे, इसके लिए प्रदेश भर के 200 स्कूलों को चुना गया है ,कक्षा 9 से 12 तक चार साल में छात्रों को अपने चुने हुए बिषय का प्रशिक्षण दिया जाएगा , 12 वीं के बाद छात्र सम्बंधित बिषय की पढ़ाई कर स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं ,इसके लिए अभी टूरिज्म ,आईटी ,ब्यूटी एन्ड वैलनेस, एग्रीकल्चर, हार्डवेयर ,प्लम्बर,मल्टीसकिल ,इलेक्ट्रॉनिक्स आटोमोबाइल जैसे बिषय शामिल किए गए हैं ,ये सभी कोर्स डिप्लोमा कोर्स होंगे ,इसके लिए कुमाऊं के अल्मोड़ा से 14 स्कूल ,बागेश्वर 7 ,चंपावत 10, नैनीताल 21, पिथौरागढ़ 16,उधमसिंहनगर 26 स्कूल शामिल हैं जबकि गढ़वाल रेंज से उत्तरकाशी 13, हरिद्वार 13,चमोली 14, देहरादून 20,रुद्रप्रयाग,06,पौड़ी 21, टिहरी 19 स्कूल शामिल किये गए हैं , धीरे धीरे स्कूलों की संख्या में इजाफा किया जाएगा ।

