चोरों का सरगना पुलिस का सिपाही गिरफ्तार , पुलिस मूवमेंट बताने के बाद चोरों से लेता था हिस्सा ।

देहरादून में पुलिस ने पुलिस के एक सिपाही समेत चार चोरों को अरेस्ट किया है ,पुलिस का सिपाही चोरों के साथ मिला हुआ था और पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी चोरों तक पहुंचाता था। इस काम के लिए सिपाही चोरों से अच्छी खासी रक़म वसूल लिया करता था। डोईवाला क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और ऐसा करने के बाद आसानी से बच कर निकल रहे थे , इसमें उनकी मदद लालतप्पड़ में तैनात पुलिस का सिपाही स्वप्निल ऋषि कर रहा था।
देहरादून एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने बताया की सिपाही चोरों के साथ लगातार संपर्क में था और पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी चोरों को दे रहा था , सिपाही को सस्पेंड कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है , पुलिस ने लोहे के एंगल लोहे के बड़े गाटर आरोपियों से बरामद किए हैं , एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में दून पुलिस लगी हुई है ।
