नैनीताल

कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक मां बेटी बताए जा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक सोनीपत निवासी तिलक राज अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए हुए थे और आज नैनीताल से वह दिल्ली के लिए वापस रवाना हुए थे कि तभी कालाढूंगी के पास उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तिलक राज की पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, कार में तिलक राज उनकी पत्नी रिया और दो बेटी डिंपल और काव्या तथा उनके रिश्तेदार का बेटा कार्तिक सवार थे, घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन गाड़ी के अंदर दबने से रिया और उनकी बेटी डिंपल की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।
