नैनीताल

कालाढूंगी थाने में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है , कॉन्स्टेबल द्वारा भर्ती के दौरान गलत शैक्षिक अभिलेखों का सहारा लेकर उत्तराखंड बनने से पहले पुलिस महकमे में भर्ती होकर विभाग को झांसा देकर नौकरी हासिल की है। इस मामले में पंतनगर थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
उधम सिंह नगर खटीमा ग्राम बंडिया निवासी एक ब्यक्ति ने देहरादून सतर्कता मुख्यालय को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात एक कॉन्स्टेबल ग्राम विरेंद्रनगर गोठा, थाना सितारगंज का निवासी है जो गलत अभिलेख लगाकर नौकरी कर रहा है।शिकायतकर्ता ने कहा है कि नौकरी करने वाला कॉन्स्टेबल 1990 में राजकीय इंटर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा था जहां वह अनुत्तीर्ण हो गया था। जिसके बाद वह फर्जी दस्तावेज तैयार करके या फिर किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पहले ही पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होकर नौकरी कर विभाग की आंखों में धूल झोंक रहा है। कांस्टेबल के सभी अभिलेखों की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सतर्कता मुख्यालय के आदेश पर हुई जांच के बाद पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
