देहरादून उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू होगा , विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी सत्र हो सकता है ,विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद है , सत्र की शुरुआत में दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसके लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी और आगे सत्र में किस तरह से क्या-क्या मुद्दे रहेंगे किस तरह से सत्र चलेगा इन सभी पर विचार विमर्श किया जाएगा , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के अनुसार विधानसभा सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कोविड-19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए विधायकों के बैठने की व्यवस्था सदन के अंदर और बाहर की गई है ,साथ ही मीडिया कर्मियों की एंट्री विधानसभा परिसर तक ही होगी ,सदन की कार्यवाही लाइव प्रसारण के जरिए दिखाई जाएगी ,विधानसभा में प्रवेश के लिए उन्हीं लोगों को छूट होगी जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हों या 72 घंटे के भीतर की कोविड नगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी ।
