मेरा प्रदेश

लाठी के दम पर छात्रों की आवाज दबा रही है प्रदेश सरकार

हल्द्वानी

युवा प्रदेश-युवा नेतृत्व के नाम पर पूरे प्रदेश को पोस्टर-बैनरों से सजाने वाली भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र फिर बेनकाब हो गया है ,
एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्रों के साथ जिस प्रकार पुलिस बलप्रयोग और लाठीचार्ज किया गया वो बर्दाश्त के बाहर है।
छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश देने के बजाय लाठी डंडों से मारना और उनकी आवाज़ को दबाना अलोकतांत्रिक है। युवा साथियों के हर संघर्ष में मैं उनके साथ हूं। यह बात कॉंग्रेस के युवा नेता सुमित ह्रदयेश ने कही है , उन्होंने कहा कि
हर छात्र को पढ़ने का पूरा अधिकार है और महाविद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाना सरकार का काम है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि  अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में डबल इंजन की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top