उत्तराखंड/देहरादून

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी पूर्व सीएम के सलाहकार की पत्नी की कम्पनी, आर्थिक अपराध शाखा करेगी 200 करोड रुपए की हेराफेरी की जांच, आरडी और एफडी के फर्जी खाते खोलकर काले धन को वैध करने का लगा आरोप, शुरुवाती पड़ताल में 50 लोगो की एफडी -आरडी खोलने का हुआ है खुलासा, सोशल म्यचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी ने की पैसों की हेराफेरी, कंपनी में पूर्व सीएम के सलाहकार की पत्नी 2017 से 2020 तक रही है डायरेक्टर ।
