मेरा प्रदेश

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज होंगे बन्द , मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया गया !

चमोली

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बन्द होंगे ,शीतकाल के लिए कपाट बन्द होने से पहले भू बैकुण्ठ धाम बद्रीनाथ मन्दिर को भव्य रुप में सजाया गया , किया गया भव्य पुष्प श्रंगार ,बद्रीनाथ धाम परिसर को करीब 20 कुंटल गेंदों के फूलो से सजाया गया , आज शाम 5 बजे तक तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ मन्दिर के दिव्य दर्शन कर सकेंगे ,आज शाम 6:45 पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए होगे बन्द।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top