हल्द्वानी
हल्द्वानी में बारिश का कहर लगातार जारी है, नदी नाले उफान पर हैं, हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक के बरसाती नाले में बहने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, युवक फतेहपुर से हल्द्वानी आ रहा था ,अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया युवक नाले को पहले पार कर चुका था लेकिन दूसरे किनारे पर खड़े अपने दूसरे साथी को लेने के लिए दोबारा नाले के बीच से होते हुए दूसरे किनारे की तरफ जाने लगा तभी पैर फिसलने से उसका सन्तुलन बिगड़ा और वह उफनते नाले में बह गया । घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है , युवक का अभी तक कोई सुराग नही मिला है ।

